भवाली। सोमवार को रामलीला मैदान में समस्त सेवादार बाबा नीब करौरी कैची धाम दिल्ली द्वारा तृतीय भजन संध्या का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर भजन संध्या शुरू की गई। भजन प्रवाहक सुशील गौतम ने अपने सुंदर भजनों से सबकों झूमने पर मजबूर किया।
बालाजी, खाटू श्याम के भजनों ने सबका मन मोहा। भजन प्रवाहक सुशील गौतम ने कहा कि नीब करौरी बाबा का सिद्ध धाम है। यहां भक्तो को नई ऊर्जा मिलती है। कहा तीसरी बार नीब करौरी बाबा की कृपा से भजन संध्या करने का मौका मिला है। बाबा का आशीर्वाद रहा तो फिर आगामी वर्षो में भी भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भवाली, भीमताल, नैनीताल, रानीखेत, गरमपानी, रामगढ़ के भक्तो ने भजन संध्या का आनंद लिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें