-कैंची धाम के पास से आवारा पशुओं को गौशाला भेजने की मांग
भवाली। प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल कैंची धाम में लगातार बढ़ रही आवारा पशुओं की संख्या को देखते हुए ग्राम प्रधान सीमा आर्या ने गौशाला भेजने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि कैंची धाम परिसर और आसपास के क्षेत्रों में घूम रहे मवेशियों को जिला पंचायत, नगर पॉलिका सुरक्षित रूप से पकड़कर गौशाला भेजे। कहा मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिससे आवारा पशुओं की मौजूदगी हादसों का कारण बन रही है। कहा कई बार श्रद्धालुओं को हमले में चोटिल भी होना पड़ा है। कहा अगर जल्द अभियान नही चलाया गया तो उच्य अधिकारियों को समस्या बताई जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

