मिठाइयों के सैम्पल को जांच के लिए भेजे
गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के खैरना गरमपानी बाजार में रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान तथा खैरना चौकी इंचार्ज द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत मिठाइयों की दुकानों तथा होटल व्यापारियों की दुकानों में साफ सफाई, मिठाइयों की गुणवत्ता, एक्सपायरी सामानों की जांच की गई। जिसमें तीन मिठाइयों की दूकानों से सैम्पल ले कर जांच को भेजे गए।
जिसमे वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान ने बताया कि बाजार में दीपावली पर्व को देखते हुवे तथा लोगो के स्वास्थ्य को ले कर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें मिठाइयों के सैम्पल ले कर जांच को भेजे गए है। सैम्पल में अगर कोई खामी पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान, चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार, लाल सिंह, प्रयाग जोशी, राजेन्द्र सती, जगदीश धामी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें