नकुचियाताल हर की पैड़ी के सौंदर्यीकरण की मांग

ख़बर शेयर करें

हर की पौड़ी सौंदर्यीकरण एवं महिलाओं के लिए स्नानागार निर्माण की माँग की माँग रखी सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने उप जिलाधिकारी राहुल शाह के पास कुमाऊँ प्रसिद्ध तीर्थ नौकुचियाताल हर की पौड़ी मंदिर परिसर सौंदर्यीकरण एवं स्नानागार की माँग अब जोर पकड़ने लगी है, जिले एवं पहाड़ से जनेऊ संस्कार,पूजा पाठ एवं स्नान के लिए लोग यहाँ बड़ी श्रद्धा से आते हैं, लोगों में इस जगह की आस्था गंगा स्नान के बराबर है, किंतु इस जगह पर महिलाओं को स्नान आदि के बाद वस्त्र बदलने के लिए आज तक कमरा आदि न मिल सका जिससे उन्हें बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है, समय के साथ-साथ आज ये पौराणिक आस्था का केंद्र पर्यटकों के लिये भी रमणीय स्थान बन चुका है, लोग बड़ी दूर-दूर से यहाँ आते हैं, पूर्व में स्थानीय लोगों की मांग पर नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने पर्यटन विभाग, झील विकास प्राधिकरण, कुमाऊँ मंडल विकास निगम, राजस्व विभाग, नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन से मंदिर परिसर सौंदर्यीकरण एवं महिलाओं हेतु स्नानागार निर्माण करने कि मांग की जिस पर कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने उन्हें पत्र के जवाब में मांग नीतिगत बताई एवं पर्यटन विभाग ने जमीन उपलब्ध कराने की बात कही, उन्होंने बताया कि इस जगह की मान्यता पहाड़ के लोगों में हरिद्वार के बराबर है किन्तु यहाँ पर यज्ञोपवीत एवं श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने व बैठने के स्थान की उचित व्यवस्था नहीं है, क्षेत्र के लोग स्नानघर एवं मंदिर परिसर सौंदर्यीकरण की मांग वर्षो से कर रहे हैं, किन्तु अब तक उनकी मांग को प्रशासन अनदेखा ही करता आया है, ब्रजवासी ने पुनः आज उप जिलाधिकारी राहुल शाह के पास मांग रखी जिस पर उप जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग से स्नानागार निर्माण के लिए जमीन चयन एवं निर्माण कराने की प्रकिया का आश्वासन दिया है l 🙏

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page