गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग जगह जगह पर बेहद संवेदनशील हो चुका है जिसके हाईवे का पाडली से सुयालबॉडी 20 किलोमीटर तक का सफर बरसात के समय खतरनाक हो जाता है, जिसमे पहाड़ी से आये दिन पहाड़ी से पत्थर गिरते रहते है, वही आज सुबह 6 बजे खैरना बाजार के पास भौर्य बैंड में अचानक थुवा की पहाड़ी से बड़े बड़े बोल्डर पहाड़ी से गिर गए, जिसके चलते पूरी सड़क मलवे से भर गई, गनीमत रही कि उस समय सड़क पर कोई वाहन नही था जिससे एक बड़ा हादसा होने स बच गया, वही मार्ग पर मलवा आने से हाईवे के दिनों तरफ लम्बा जाम लग गया, वही जैसे ही इसकी सूचना खैरना चौकी को मिली तो खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार मौके पर पहुँच गए तथा मौके पर जा कर जे सी बी बुलवाया गया, मलवा अधिक होने के चलते भवाली से आने वाले वाहन को वाया रामगढ तथा क्वारब से आने वाले वाहनो को भी रामगढ के रास्ते भेजा गया, तथा खैरना बाजार में भारी जाम लगा रहा, वही 3 घण्टो की कड़ी मस्कत के बाद मार्ग खोला जा सका, वही वाहनो को एक एक करके छोड़ा गया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

