फिर एक हाथी के करंट से मरने का मामला सामने आया है। मोटाहल्दू कसूफी भगवानपुर गांव में हाईटेंशन विद्युत तार से एक हाथी की मौत हो गई। मौत की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों में हडकंप मच गया है। आनन-फानन में विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे,हाथी के शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।
मंगलवार को सूफी भगवानपुर गांव के लोग जागे तो उनके खेत में एक विशालकाय हाथी जमीन पर लेटा देखा, हाथी वहां से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत तार के संपर्क में आया होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी। हाथी की मौत होने से वन महकमें में हडकंप मच गया।घटना स्थल तराई केंद्रीय वन प्रभाग के हल्द्वानी रेंज के अंतर्गत आता है। घटना रात 12 बजे के आसपास की बतायी जा रही है, गांव वालों ने बताया कि उक्त हाईटेंशन लाइन लम्बे समय से दुर्घटना का सबब बनी हुई थी, जिसकी शिकायत कई मर्तबा विभाग से की जा चुकी थी, घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा पांडे दिनेश चंद्र जोशी और ग्राम प्रधान सीमा पाठक समेत तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुँच गए, ग्रामीणों ने बिजली एवं वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वन विभाग द्वारा जंगल के किनारे गांव की सीमा पर ना तो खाई खोदी गई है, और ना ही ठीक प्रकार सोलर फेंसिंग तार बाड़ ही लगाई गई है, जिसके चलते जंगली हाथी बार-बार गांव में प्रवेश कर किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह, एसडीओ शशि देव, वनक्षेत्राधिकारी हल्द्वानी रेंज उमेश आर्य, वन क्षेत्रधिकारी टांडा रूपनारायण गौतम, बिजली विभाग के एसडीओ संजय प्रसाद, जेई पुष्कर मेहरा समेत दोनों विभागों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों द्वारा की जा रही भारी नाराजगी के बाद लाल कुआं कोतवाली से पुलिस बल मौके पर बुलाया गया कथा पुलिस की मौजूदगी में मृत हाथी को गांव से उठाकर जेसीबी मशीन द्वारा जंगल पहुंचाया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें