आकाशीय बिजली गिरने से भाई बहन की मौत

ख़बर शेयर करें

आकाशीय बिजली गिरने से खेत में रोपाई लगा रहे भाई-बहन की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। भाई-बहन की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया। विधायक भुवन कापड़ी व तहसीलदार हिमांशु जोशी और पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।
सोमवार को सैजना गांव निवासी जगदीश सिंह राणा की पत्नी सक्रांति देवी, पुत्र गोविंद सिंह राणा, सुमित सिंह राणा व पुत्री सुहावनी राणा खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। इसी बीच क्षेत्र में हुई बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी। अचानक खेत में धान की रोपाई कर रहे चारों लोगों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में 19 वर्षीय सुमित सिंह राणा व उसकी 22 वर्षीय बहन सुहावनी राणा बुरी तरह से झुलस कर खेत में गिर गए। जबकि सक्रांति देवी व गोविंद सिंह राणा कुछ दूरी पर होने पर आकाशीय बिजली का असर कम हुआ, इससे वह बाल-बाल बच गए। आकाशीय बिजली गिरने के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे लोग वहां दौड़ पड़े और गंभीर रूप से घायल सुमित व सुहावनी को आनन-फानन में उप जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां डॉ. निशिकांत ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत की सूचना से गांव में मातम छा गया। परिजनों में कोहराम मच गया। भाई-बहन की मौत की सूचना पर विधायक भुवन कापड़ी, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा और प्रभारी एसडीएम रविंद्र सिंह जुआंठा, तहसीलदार हिमांशु जोशी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और पुलिस को तत्काल पंचनामा भर कार्रवाई के निर्देश दिए। विधायक कापड़ी ने तहसीलदार जोशी को मृतकों के परिजनों को आपदा मद से मिलने वाली आर्थिक सहायता के लिए निर्देशित किया। एसआई बिजय बोहरा ने दोनों शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका सुहावनी भाई बहनों सबसे बड़ी थी तथा सुमित भाईयों में मझला था। सबसे छोटा भाई हरीश सिंह राणा है। नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने मृतकों का आवास पहुंचकर परिजनों को ढ़ाढंस बधाया और सांत्वना दी। तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया की पोस्टमार्टम के बाद कार्रवाई कर दैवीय आपदा मद से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page