जंगल से मवेशियों को घर ला रहे एक व्यक्ति की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। जिलाधिकारी ने गांव में ही नैनीताल से स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार ओखलकांडा के डालकन्या डेप्टा निवासी रेवाधर भट्ट (55) पुत्र स्व. हरिदत्त भट्ट शुक्रवार शाम जंगल से अपने मवेशियों को लेकर घर लौट रहे थे। इस दौरान पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। देर रात जंगल में ग्रामीणों को पहाड़ी से पत्थर गिरे नजर आए। उसी स्थान पर रेवाधर मृत मिले। जिनके पीठ और सिर पर गहरी चोट के निशान मिले। इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने विधायक कैड़ा से गांव में है पोस्टमार्टम कराने की मांग की। इस पर विधायक कैड़ा ने डीएम से वार्ता कर गांव में टीम भेजकर पोस्टमार्टम करवाया। साथ ही विधायक कैड़ा ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को दैविय आपदा मद से मुआवजा देने की मांग की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें