रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी के पास खंडहर में एक नवजात बच्ची का शव मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। शव को मोर्चरी में रखा गया है। मारकर फेंके जाने के एंगल से भी जांच की जा रही है। मंगलवार शाम करीब सात बजे रोडवेज स्टेशन के पास खंडहर में एक नवजात के मिलने की सूचना मिली। कूड़ा बीनने वाली एक लड़की उसे देखा था। नवजात लाल रंग के कपड़े में लिपटा था। उसे देखकर लड़की चिल्लाई तो आसपास के लोग वहां पहुंचे। पुलिस और फॉरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंची। अस्पताल ले जाने पर नवजात को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की जांच की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

