भवाली/किच्छा। कैंची धाम क्षेत्र की बेटी ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। किच्छा के लिटिल एंजिल स्कूल की छात्रा पल्लवी अधिकारी ने इंटरमीडिएट में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। पल्लवी जर्नलिज्म करना चाहती हैं। पल्लवी ने बताया कि वह प्रतिदिन स्कूल समय के अलावा चार से पांच घंटे तक पढ़ाई करती है। उसके पिता हरीश अधिकारी एक कंपनी में नौकरी करते हैं, जबकि मां हेमा गृहिणी है। उसकी बहन नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। पल्लवी ने बताया कि उसे किताबें पढ़ने का शौक है। कुछ समय मोबाइल पर भी देती हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने ट्यूशन नहीं लगाया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें