दबंगई::नैनीताल के गेठिया में यूपी के दस दबंगो ने की तोड़फोड़, हजारों का नुकसान

ख़बर शेयर करें

गठिया में यूपी के अमरोहा से आए दस युवकों ने एक टेंट रिसोर्ट में जमकर तोडफोड कर दी। इतना ही नहीं रिसोर्ट स्वामी व उसके दो पुत्रों को जमकर मारा। वहां रुके पर्यटकों के साथ भी मारपीट की।।पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पांच युवक रात में ही भाग निकले।
तल्लीताल थाना क्षेत्र के गठिया स्थित कुरिया कैंप साइड नामक टेंट रिसोर्ट है। संचालन मुन्ना लाल साह, भगवत साह व आशीष साह करते है। रिसोर्ट संचालक के मुताबिक सभी युवक दो गाडियों में आए थे। रिसोर्ट में उन लोगों ने पांच टेंट बुक कराए। रात लगभग साढ़े नौ बजे युवकों ने होटल में मौजूद लोगों से मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद रिसोर्ट संचालक के पुत्र भगवंत व आशीष के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। वहां रुके पर्यटकों के साथ भी मारपीट हुई। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर संचालक मुन्ना लाल साह भी मौके पर पहुंचे। युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की। इतना ही नहीं रिसोर्ट में खासी तोडफोड कर भारी नुकसान पहुंचाया।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page