हल्दूचौड़ में साइबर ठगों ने परिचित बनकर 50 हजार ठगे

ख़बर शेयर करें

लालकुआं। साइबर ठग ने परिचित बनकर एसएमएस में एडिटिंग कर पाल स्टोन कर्मी से 50 हजार रुपए की धनराशी ठग ली। ठगी का एहसास होने पर ग्रामीण द्वारा साइबर क्राइम नंबर में शिकायत दर्ज कराई है।

हल्दूचौड़ के पाल स्टोन में कार्यरत कोमल शर्मा के मोबाइल पर मंगलवार को एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को उनका रिस्तेदार दीपक बताया। जिसकी आवाज भी हूबहू दीपक की तरह ही थी। हाल चाल लेने के बाद कथित दीपक ने कहा कि उसने किसी से पैसे लेने है, पर उसके गुगल पे नंगर से मेरे एकाउंट में नही जा रहे है। मै पैसे आपके नंबर में ट्रांसफर करवा देता हूं आप मेरे को भेज देना। जिसके कुछ देर बाद कोमल के माबइल पर 10 हजार रुपए पहुंचने का एसएमएस आया। जिसपर उसने 10 हजार रुपए दीपक के बताएं नगर पर भेज दिए। इसी प्रकार उसने दो तीन और एसएमएस भेजे, जिसपर कोमल ने उसे 50 हजार रुपए भेज दिया। जिसके ठग ने 50 हजार रुपए का एसएमएस भेजा और पैसे भेजने को कहा। जिसपर कोमल को शक हो गया, और उससे कहा कि घर पर आकर नगद ले जाओं। इसी दौरान कोमल ने अपना एकाउंट चैक किया तो उसके पास कोई पैसा नही आया था। जिसे देखकर उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। और उसे एहसास हुआं कि एसएमएस में एडिटिंग कर उसके साथ ठगी हो गई है। जिसके बाद कोमल ने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत की। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page