ठेकेदार की हत्या, दो दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

मध्य प्रदेश से काशीपुर आए मार्बल फिटिंग के एक ठेकेदार की हत्या के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर उसके दो दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि 15 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों आरोपियों ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी।

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के ग्राम बड़गांव की मूल निवासी देवकी राठौर ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका पति 37 वर्षीय केशव राठौर, आरोपी मुन्नू और राशिद निवासी वीरपुर जिला श्योपुर (मप्र) के साथ मिलकर करीब पांच साल से ठेके पर भवन निर्माण का कार्य करता था। इन दिनों इन लोगों का काशीपुर में तीन मंजिला इमारत बनाने का काम चल रहा था, जिसमें उसके पति के करीब 15 लाख रुपये दोनों आरोपियों की ओर बकाया निकल रहे थे।

आठ जनवरी 2023 को इस रकम को लेने की बात कहकर केशव घर से निकले, लेकिन इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। मृतक की पत्नी का आरोप है कि विवाद के चलते दोनों आरोपी दोस्तों ने केशव को बंधक बनाकर रखा और 31 जनवरी को जान से मारने की नीयत से उन्हें निर्माणाधीन भवन की लिफ्ट के तैयार किए गए गड्ढे में धक्का दे दिया। घटना की सूचना मिलने पर अगले दिन परिजन मध्य प्रदेश से काशीपुर पहुंचे तो दोनों आरोपी उन्हें घटना स्थल पर ले गए, जहां लिफ्ट के लिए तैयार किए गड्ढे में केशव का शव मिला था। केशव के सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान थे। मृतक की पत्नी का कहना है कि देनदारी की रकम हड़पने के लिए दोनों दोस्तों ने साजिशन उसके पति की हत्या की है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page