भिकियासैंण की रामलीला के दौरान हुए विवाद का वीडियो वायरल और शेयर करने पर भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। भतरौंजखान थाने में कांग्रेस से रानीखेत विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अंकिता पंत सहित 15 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि वीडियो एडिट कर विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल की छवि खराब करने की कोशिश की गई है।
पुलिस के मुताबिक भिकियासैंण मंडल से भाजपा अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत ने तहरीर दी। आरोप लगाया कि दो अक्टूबर को रानीखेत विधानसभा से कांग्रेस अध्यक्ष अंकिता पंत निवासी सौनी ने बिना सही जानकारी किए अपनी फेसबुक आईडी में एक वीडियो पोस्ट किया। जिसे करीब 80 लोगों ने शेयर किया। वीडियो प्रहलाद बंगारी नाम के व्यक्ति ने बनाया और अंकिता ने एडिट किया।
आरोप लगाया कि वायरल वीडियो से विधायक की राजनैतिक और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। जबकि वीडियो में बताई गई घटना से विधायक का कोई सरोकार नहीं था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें