चाय बागान के कर्मी की मौत पर किया शोक व्यक्त

ख़बर शेयर करें

वाहन दुर्घटना में दिवंगत हुवे उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड चाय बागान घोड़ाखाल के अंतर्गत दैनिक सुपरवाइजर पद पर कार्यरत जगदीश दानी के आकस्मिक निधन पर उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के निदेशक महेंद्र सिंह पाल उपनिदेशक अनिल खोलिया कार्यालय के नन्दन कुमार प्रबंधक चाय बागान नवीन चन्द्र पांडे फील्ड सहायक आन सिह मेहरा कमलेश पाटनी लालमणि आर्य मदन बिष्ट दीवान सिह नरेंद्र सिंह कमलेश उप्रेती एवं समस्त चाय बोर्ड कार्मिकों द्वारा शोक संवेदना दी गयी एवं शोक संतृप्त परिवार को प्रबंधक नवीन पांडे द्वारा इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से पार्थना की गई

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page