कुमाऊ आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को दिव्यांगों के यू डी आईडी पहचान पत्र बनवाने के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी।आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने कुमाऊं मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि कुमाऊं मण्डल मे चिन्हित समस्त दिव्यांगजनों को अगस्त 2022 तक विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू.डी.आई.डी) कार्ड निर्गत किये जाने हैं। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु यह योजना संचालित की जा रही है। श्री रावत ने कहा कि ग्राम, ताकुला एवं ब्लाक स्तर पर यू.डी.आई.डी शिविर आयोजित कर छूटे हुए दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किये जाएं।
कुमाऊ आयुक्त ने जनपद स्तर पर समाज कल्याण अधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी को आपस मे समन्वय बनाकर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद मे चिन्हित पात्र दिव्यांगजनों की वास्तविक संख्या को प्रमाणित करते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत कर अविलम्ब यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये जनपद में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाकर पात्र दिव्यांगजनों को 31 अगस्त 2022 तक यूडीआईडी कार्ड निर्गत कराना सुनिश्चित करेंगे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page