मलवा आने से मार्ग हुवा बन्द, अधिकारी बने लापरवाह फ़ोन किया बन्द, नही मिला विभाग का साथ खुद ही 2 घंटे बाद मार्ग खोलने में जुटे यात्री

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के लोहली थुवा मोटर मार्ग पर अचानक विशालकाय पत्थर आने से मोटर मार्ग पूर्ण रूप से बन्द हो गया जिसके चलते कई वहान मार्ग में ही फसे रह गए, जैसे ही इस इसकी सूचना पी एम जे एस वाय के जे ई को दी गयी तो उन्होंने जे सी बी के ऑपरेटर द्वारा कॉल ना उठाने से पल्ला झाड़ लिया, तथा उसके बाद से अपना फ़ोन ही बन्द कर दिया।
वही काफी देर तक मदद ना मिलने के चलते वाहन चालकों तथा वाहन में बैठे लोगों द्वारा खुद ही सड़क पर पड़े विशालकाय पत्थरो को थोड़कर हटाने की कोशिश करने लगे। जिसके डेढ़ घंटे बाद कड़ी मस्कत से बाद मार्ग को वाहन चलाने लायक बनाया गया,

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर::डोब ल्वेशाल में ग्राम प्रधान प्रत्याशी पुष्पा देवी के चुनावी मैदान में उतरने से हलचल, अब बदलेंगे समीकरण

बताते चले कि यह मार्ग पूर्ण रूप से जंगल से होता हुवा जाता है, जिसमे पिछले कुछ दिनों से गुलदार का आतंक छाया हुवा है ऐसे में विभाग द्वारा लापरवाही के चलते किसी को भी जान का खतरा बन सकता था ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page