भवाली। नगर के प्रिपेरटरी लर्निंग स्कूल में एरो इंस्टीट्यूट के सौजन्य से एरो कैनवस ऑफ किड्स ड्राइंग कॉम्पिटेशन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का प्राथमिक उद्देश्य बच्चों को अपनी रचनात्मकता और कलात्मक दृष्टि व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। प्रतियोगिता में 140 बच्चों ने प्रतिभाग किया। नर्सरी से सेकंड क्लास तक के बच्चों ने रंग भरो प्रतियोगिता और थर्ड से 8वी कक्षा के बच्चों ने जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग में हिस्सा लिया। जहां जूनियर वर्ग का विषय कार्टून वही सीनियर वर्ग का विषय स्नोफॉल इन नैनीताल रहा। रंग भरो प्रतियोगिता में ध्रुव बिष्ट, दीपिका, विहान जूनियर वर्ग में रोशनी आर्य, आदित्य नगिला, महक आर्य
और सीनियर वर्ग में तरुण गोस्वामी, कार्तिक आर्य, युगान्त नयाल ने
प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन प्रमुख हितेश साह और कैलाश चन्द्र जोशी ने बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक डॉ वंदना साह, प्रिंसिपल दीपा दुमका, रीता आर्य, तपस्या सिंह, एलिजा, धृति पंत, लक्ष्मी आर्य, लता, काजल, कशिश आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें