भीमताल। एनएसएस इकाई जीईएचयू भीमताल परिसर में पेड़ लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संदीप कुमार बुधानी ने बताया कि प्रत्येक स्वयंसेवी ने संकल्प लिया है कि वे अपना जन्मदिन पेड़ लगाकर मनाएंगे। और इसके अलावा वे सभी विश्व पर्यावरण दिवस, विश्व पृथ्वी दिवस, एनएसएस दिवस आदि विशेष अवसर पर एक पेड़ लगाएंगे और वे कम से कम ग्राफिक एरा से पाठ्यक्रम पूरा होने तक पेड़ की देखभाल करेंगे। परिसर निदेशक प्रो. (डॉ) एम. सी. लोहानी ने कहा कि एनएसएस वॉलंटियर द्वारा की गई यह बहुत अच्छी पहल है। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए जीईएचयू भीमताल ऐसे सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग ले रहा हैं। स्वयंसेवकों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर स्लोगन लिखकर दूसरों को प्रेरित करने का प्रयास किया। एनएसएस के छात्र प्रमुख आयुष आर्य और अंजलि अरोड़ा ने कार्यक्रम का समन्वय किया.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें