महर्षि विद्या मंदिर में बच्चों ने उत्तराखंड की संस्कृति को किया उजागर

ख़बर शेयर करें

भवाली महर्षि विद्या मंदिर तिरछाखेत में दीपावली पर्व के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण उत्सवमय वातावरण से सराबोर रहा। विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और कला कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया।
रंगोली निर्माण, दीया सजावट, तोरण निर्माण तथा कुमाऊँ की पारंपरिक ऐपण कला जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। विद्यार्थियों ने अपने कल्पनाशक्ति का सुंदर परिचय देते हुए आकर्षक रंगोलियाँ और कलात्मक दीये सजाए। वहीं विद्यार्थियों ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट विषय पर उपयोगी और मनमोहक वस्तुएँ तैयार की।
प्रधानाचार्या साधना जोशी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, पर्यावरण संरक्षण एवं भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना था। विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना की तथा उन्हें दीपावली की शुभकामनाएँ देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page