भवाली। नगर के बच्चों को बीमार हिने पर अब हल्द्वानी नैनीताल के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती हो गई है। सीएचसी प्रभारी अरीता सक्सेना ने बताया कि विभाग ने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ दर्शना गैंडा को भेजा है। अब शहर के बच्चों को बाल रोग विशेषज्ञ का लाभ मिलेगा। इन दिनों 35 से 40 बच्चे उपचार के लिए पहुँच रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ दर्शना गैड़ा ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2014 में सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया था। वर्ष 2019 में डीसीएच पूरा किया। जिसके बाद वर्ष 2022 में एमडी प्रयट्रिक्स पूरा करने के बाद भवाली सीएचसी में उनकी पोस्टिंग हुई है। कहा कि वह मूल रूप से अल्मोड़ा खोला निवासी हैं। वर्तमान में हल्द्वानी रहती है। कहा कि पहाड़ो में लोगो को बच्चों के उपचार के लिए दौड़ना ना पड़े इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिनों बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है। सर्दी सुखाम, बुखार होना वायरल तेजी से फैल रहा है। दोबारा मास्क लगाने की जरूरत है। साथ ही बच्चों की साफ सफाई का ध्यान रखकर गंदे पानी से दूर रखना चाहिए।
सीएमओ भागीरथी जोशी ने बताया कि पूर्व में डॉक्टर के जाने से परेशानी हो रही थी। अब क्षेत्र की जनता व ग्रामीण लोगो को इसका लाभ मिलेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें