हरिद्वार हादसे में मुख्यमंत्री ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना के बाद प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है। हादसे में श्रद्धालुओं की मौत और कई लोगों के घायल होने की सूचना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे हरिद्वार के जिला अस्पताल पहुंचेंगे। यहां वे हादसे में घायल श्रद्धालुओं से मिलकर उनका हालचाल जानेंगे और इलाज की व्यवस्थाओं का भी जायजा लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधान प्रत्याशी कमला आर्या ने गाँव में विकास की गंगा बहाने के लिए की वोट की अपील

मुख्यमंत्री धामी ने इस पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी पारदर्शिता और गंभीरता से की जाएगी ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भगदड़ की असली वजह का पता लगाया जाए और सुरक्षा व्यवस्थाओं में कहां चूक हुई, इसका गहराई से विश्लेषण किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  महिला मतदान अधिकारी के साथ कार चालक ने छेड़छाड़ की, मुकदमा दर्ज

सरकार की ओर से पीड़ितों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री धामी ने हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों को ₹2 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है। वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को ₹50 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  मेहरागांव में प्रधान प्रत्याशी प्रकाश चन्द्र पन्ना ने बता दी अपनी जीत,

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। अस्पताल में सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां भी ते

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page