भवाली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें नीब करौली बाबा की मूर्ति भेंट की। जिससे कैची धाम सहित क्षेत्र में लोगो ने खुशी जाहिर की। सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे हैं। उनकी मुलाकात भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई है। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद सीएम धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर संतुष्ट हैं। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में कदम उठाने सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई। सीएम धामी ने कहा है कि समान नागरिक संहिता को हड़बड़ी में उत्तराखंड में लागू नहीं किया जाएगा। हालांकि नीब करौली बाबा की मूर्ति देते हुए उत्तराखंड में खुशी की लहर है इस मुलाकात की एक तस्वीर इस समय खासी चर्चा में है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

