शिवरात्रि 18 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व और छोटा कैलास में लगने वाले मेले को लेकर हैड़ाखान में आयोजित बैठक में मार्ग सुधारीकरण व सफाई व्यवस्था का मुद्द छाया रहा। मंदिर समिति के पदधिकारियों और ग्रामीणों ने अमृतपुर-बानना – बबियाड़ मार्ग की मरम्मत अभी तक शुरू न करने पर आक्रोश जताया। भाँस पिनरौ मार्ग की सफाई न होने पर भी चिंता
जताई। इन दोनों कार्यों के लिए जिलाधिकारी से तुरंत आपद मद में धन स्वीकृत करने की मांग की गई। समिति ने बताया कि मंदिर व मेला क्षेत्र में पानी की व्यवस्था के लिए स्वयंसेवकों को लगाया जाएगा। इस दौरान मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष त्रिलोचन पलड़िया, अध्यक्ष गुमान सिंह, उमेश पलड़िया, विपिन जोशी, महिपाल सिंह सम्मल, हेमचंद भट्ट, नारायण दत्त, इंदर सिंह आदि थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

