थार चालक नाबालिक के पिता पर मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

देवलचौड़ चौराहे पर शनिवार सुबह सुपरवाइजर को थार से कुचलने वाला लखनऊ का रहने वाला एक नाबालिग निकला। जांच में यह बात सामने आने पर पुलिस ने उसके पिता पर मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही एक नोटिस जारी कर निर्देश दिए गए हैं कि पुलिस जब बुलाए तब हल्द्वानी आकर आमद करानी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली पालिकाध्यक्ष ने किया विकास कार्यो का निरीक्षण

सत्यलोक कॉलोनी डहरिया निवासी 55 वर्षीय जीवन पंत किच्छा में शिमला पिस्तौर स्थित कंपनी में सुपरवाइजर थे। शनिवार सुबह वह घर से ड्यूटी जाने के लिए निकले थे। कुछ देर बाद ही टीपीनगर चौक के सामने थार संख्या यूपी 32 क्यूआई 8316 ने उन्हें रौंद डाला। इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ। थार में चार लोग सवार थे, जिन्हें घटना स्थल पर ही पुलिस ने पकड़ लिया था। वहीं पुलिस ने रविवार को अज्ञात पर केस दर्ज किया, जबकि सीसीटीवी में सभी आरोपी दिख रहे थे। मामले ने तूल पकड़ा तो तीन दिन बाद पुलिस ने बताया कि थार चलाने वाला आरोपी नाबालिग था, जो गोमतीनगर लखनऊ का रहने वाला है। वह अपने तीन दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आया था। पूरे मामले में नाबालिग चालक के पिता की लापरवाही सामने आई है। बेटे को वाहन देने के आरोप में पिता राधेश्याम पर एमवी एक्ट में केस दर्ज किया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page