-चालक ने गिरते वाहन से कूदकर बचाई जान
भवाली। मंगलवार को कैंची धाम के पास पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में गिर गई। जिससे कार के परचक्खे उड़ गए। आनन फानन में लोग नदी की तरफ भागे और कार में लोगो की तलाश करने लगे। जिसके बाद लोगो ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। जानकारी के अनुसार सोमिल जैन मध्यप्रदेश इंदौर मंगलवार को कैंची धाम दर्शनों के लिए आये थे। मन्दिर से कुछ दूरी पर पिछे करते समय कार शिप्रा नदी में जा गिरी। अनियंत्रित कार से किसी तरह उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई। पूर्व ग्राम प्रधान पवन कुमार ने बताया कि नीब करौरी बाबा की कृपा से बड़ा हादसा होने से टल गया।
कैंची चौकी प्रभारी हर्ष पाल ने बताया कि हादसे के वक्त सोमिल व तीन अन्य लोग कैंची धाम दर्शन को आये थे। हादसे के वक्त सोमिल गाड़ी में अकेला था। उन्होंने खुद कर जान बचाई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें