ज्योलीकोट। नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज्योलीकोट के पास मंगलवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में कार चालक एवं वाहन स्वामी नैनीताल निवासी राजीव लाल साह (56) घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायल को हल्द्वानी उपचार के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, राजीव लाल साह अपनी आई टेन कार संख्या UK04H 6690) से हल्द्वानी से नैनीताल लौट रहे थे। नंबर वन बैंड के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। गनीमत रही कि कार एक पेड़ के सहारे अटक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी चनीराम, दीपक जोशी और विपिन चंद्र मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सुरक्षित बाहर निकाला। प्राथमिक जांच में दुर्घटना का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें