महिला मतदान अधिकारी के साथ कार चालक ने छेड़छाड़ की, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

पंचायत चुनाव ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही महिला मतदान अधिकारी के साथ कार चालक ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मारपीट की। महिला अधिकारी ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधान प्रत्याशी कमला आर्या ने गाँव में विकास की गंगा बहाने के लिए की वोट की अपील

पुलिस के अनुसार, महिला मतदान अधिकारी की चुनाव ड्यूटी ताड़ीखेत ब्लॉक के मल्ला डाभर में लगी थी। 24 जुलाई की शाम लगभग साढ़े छह बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद वह सड़क पर वाहन का इंतजार कर रही थीं। उन्हें ताड़ीखेत की ओर जाना था। इसी बीच वहां एक सफेद रंग की मारुति वैगनआर कार रुकी। चालक ने महिला अधिकारी को ताड़ीखेत तक छोड़ने की बात कही। इसपर वह कार में बैठ गईं।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार हादसे में मुख्यमंत्री ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

­­आरोप है कि कुछ दूर जाते ही चालक ने महिला अधिकारी के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। आरोपी जबरदस्ती करने लगा। महिला ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वाहन की रफ्तार भी बढ़ा दी। इसी बीच साहस जुटाकर एक तीव्र मोड़ पर वाहन धीमा होने पर पीड़िता चलती कार से कूद गई। शोरगुल के मचाने पर वहां कुछ ग्रामीण पहुंच गए, जिन्होंने महिला की मदद की

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page