कैंटर ने तिरंगा रैली में जाते छात्र को कुचला, मौत, बड़ी बहन की बची जान,

ख़बर शेयर करें

सड़क हादसे कम होने का नाम नही ले रहे हैं। यहां तिरंगा रैली में जा रहे 11 वर्षीय छात्र को टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराकोट के मल्ला बापरू के पास कैंटर ने कुचल दिया, जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पीएम करवाने के बाद परिवार को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे जनपद चंपावत के बापरू के गैरी गुमौदनिवासी कक्षा पांच का छात्र हिमांशु सिंह 11पुत्र हरी सिंह अपनी बड़ी बहन आरती के तिरंगा जागरूकता रैली में शामिल होने जीआइसी बापरू जा रहा था। मल्ला बापरू के समीप हिमांशु जैसे ही सड़क क्रास करने लगा उसी समय पिथौरागढ़ की ओर डाक लेकर जा रहे कैंटर संख्या-यूपी 32, एलएन-9259 की चपेट में आ गया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली वाल्मिकी मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस धूम धाम से मनाया

घटना से पहले बहन सड़क पार कर चुकी थी। भाई के रोड क्रास करते समय हादसा हो गया। भाई को सड़क पर कुचला देख बहन आरती दहाड़ें मारकर रोने लगी। इस बीच आस-पास के लोग वहां पहुंच गए। सूचना के बाद लोहाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन लेकर पिथौरागढ़ की ओर भाग गया। लोहाघाट पुलिस की सूचना पर उसे घाट चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लोहाघाट के थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page