उत्तराखंड में होने वाले कैबिनेट विस्तार और दायित्व विरतण को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की हरी झंडी मिल गई है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। भाजपा सूत्रों ने बताया कि इस बैठक के दौरान दोनों के बीच विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान कॉमन सिविल कोड से लेकर धार्मिक अतिक्रमण के खिलाफ राज्य में हुई कार्रवाई की भी जानकारी दी गई। सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान राज्य में होने जा रहे कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राज्य में कैबिनेट विस्तार और दायित्व वितरण को हरी झंडी दे दी गई है। उत्तराखंड भाजपा का होमवर्क पूरा राज्य कैबिनेट में चार पद खाली हैं। कैबिनेट विस्तार को लेकर भाजपा की उत्तराखंड इकाई होमवर्क पूरा कर चुकी है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि नड्डा समेत मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह, विधायक मदन कौशिक, अरविंद पांडे को चुनावों को देखते हुए यूपी में जिम्मेदारी देने की भी चर्चा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

