पुलिस को चकमा देकर किशोर हुआ फरार,

ख़बर शेयर करें

देश भर में वर्ष 2018में बेस्ट थाने का अवॉर्ड प्राप्त करने वाली मुनस्यारी पुलिस 15 साल के आरोपी को अल्मोड़ा से भागने से नहीं रोक पाई । चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपी का पुलिस को चकमा देकर फरार होना कई सवाल खड़े कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम निगलाट के बीच भवाली अल्मोड़ा हाइवे में देर रात गिरा चीड़ का विशालकाय पेड़

बेहद शांत समझे जाने वाले मुनस्यारी थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों को पुलिस ने जिस तरह हल्के में लिया उसका परिणाम है की आरोपी पुलिस की पकड़ से भाग खड़ा हुआ। अल्मोड़ा की इस घटना ने सीमांत की पुलिस की प्रोफेशनल दक्षता को कठघरे में ला खड़ा किया है। वर्ष 2012में एक धारा 302का आरोपी भी यहां राजस्व पुलिस के कब्जे से फरार हो गया था। साल भर शांति में रहने वाली पुलिस यहां पिछले कुछ समय से एक के बाद एक सामने आ रही चोरी की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से विफल है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page