त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में खाली रह गईं सीटों पर उपचुनाव इसी महीने हो सकते हैं

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में खाली रह गईं सीटों पर उपचुनाव इसी महीने हो सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग उपचुनाव की तिथियों का दूसरा प्रस्ताव जल्द शासन को भेजेगा।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में बम धमाका

हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में 27 अगस्त को 2656 पंचायतों में बोर्ड का गठन हो चुका है। जबकि, 4843 ग्राम पंचायतों में 33 हजार से अधिक पद पद रिक्त होने से कोरम पूरा नहीं हो पाया। वहीं, दो तिहाई सदस्यों ने शपथ ही नहीं ली है। इनमें सर्वाधिक संख्या ग्राम पंचायत सदस्यों की है। 55 हजार 587 ग्राम पंचायत सदस्यों में से 22119 निर्वाचित हुए। इनमें से 16374 ने ही शपथ ली। वहीं, ग्राम प्रधान के 20 पद रिक्त हैं। इस बीच निदेशालय पंचायतीराज खाली पदों का विवरण शासन को भेजा चुका है। निदेशक पंचायती राज निधि यादव ने बताया कि आयोग शासन के साथ मंथन के बाद उप चुनाव की तिथियों पर फैसला लेगा

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page