भवाली में ऑनलाइन बाजार से व्यापारी परेशान

ख़बर शेयर करें

भवाली। लोगों को ऑनलाइन बाजार खूब भा रहा है। कॉस्मेटिक सामान से लेकर कपड़े व अन्य जरूरी सामाग्री भी लोग अब ऑनलाइन मंगा रहे हैं। लोगों की बढ़ती दिलचस्पी को देख जहां नगर में संचालित डिलीवरी सेंटरों में खुशी है। वहीं बाजार में ऑनलाइन के बढ़ते प्रभाव ने स्थानीय व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। हालात यह हैं कि व्यापारी दिनभर दुकान में बैठकर खाली हाथ घर लौट रहा है।
नगर में पिछले कुछ समय से ऑनलाइन बाजार का दबदबा बढ़ गया है। अब तो लोग खाद्य पदार्थ आटा, चावल, तेल, मसाले भी ऑनलाइन ही मंगा रहे हैं। वर्ष 2016 से ही बाजार की स्थिति बेहद खराब है। पहले नोटबंदी ने बाजार की रौनक खत्म की। फिर जीएसटी, कोरोना और अब ऑनलाइन बाजार ने कारोबार खत्म कर दिया है। कॉस्मेटिक, कपड़ा व्यापारी टॉसी सिरफ, मनमोहन निगलटिया कहते हैं कि विगत तीन वर्षो से बाजार मंदी की मार झेल रहा है। अब ऑनलाइन खरीददारी से लोग बाजार नही आ रहे हैं। जिससे हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है। ऑनलाइन बाजार अब ग्रामीण क्षेत्रो तक अपनी पकड़ बना रहा है।प यहां के बाजार ग्रामीण क्षेत्रो के ग्राहकों पर निर्भर है। लेकिन अब ऑनलाइन खरीददारी कर लोग बाजार की खरीदारी से बच रहे हैं। बाजार की स्थिति यह है कि कभी-कभी बोहनी तक नहीं होती है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page