धारी तहसील से महज पांच सौ मीटर दूर बिल्डर ने दिन दहाड़े बिना परमिशन जेसीबी चलाकर मलवा वन पंचायत में डाल दिया।
धारी में भूमाफिया व खनन माफिया सक्रिय व बेखोफ है।
रविवार को धारी तहसील प्रशासन व राजस्व विभाग कार्यालय में अवकाश का लाभ उठाते दिन दहाड़े बिना नम्बर की जेसीबी धानाचूली – धारी मोटर मार्ग में बिना परमिशन सड़क
से लगती जमीन को खुर्द बुर्द करती रही। बिल्डर द्वारा दिन भर डमपरों की से मिट्टी पत्थर निकाल वन पंचायत के जंगलों फैक दिया गया। कई कैंटर डम्भरों से मलवा पास के जंगल फेंकने से कई सैकड़ो छोटे बड़े पेड पौधे दब गये।
समाजसेवी व ग्रामीण गोकुल चन्द्र, पंकज कुमार वहीं बिना नम्बर की जेसीबी मशीन की खनन करने की सूचना स्थानीय तहसील प्रशासन को दी। वही इसकी भनक लगते ही
जेसीबी मशीन आपरेटर बैगर नम्बर की मशीन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया रविवार को दिन दहाड़े बिना परमिशन जेसीबी चलाई जा रही तो यातायात भी बाधित हो रहा था। पानी निकासी के लिए बने कलमट स्कवर को मिट्टी से बंद कर दिया गया है वहीं दुर्लभ वन संम्पत्ति क्षति पहुंची है। स्थानीय जनपेतिनिधियों ने
प्रशासन से कारवाही हेतु शिकायत की है। आनन फानन में वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम के एन गोस्वामी ने मझेला वन पंचायत में मलवा फेकनें व बिना अनुमति जेसीबी मशीन चलाने की शिकायत पर जांच व कार्यवाही करने की बात कही है।






लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें