ब्रेकिंग न्यूज::रानीबाग पुल निर्माण कार्य अब जुलाई में होगा पूरा, मुख्यमंत्री करेंगे पुल का उद्घाटन

ख़बर शेयर करें

विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि रानीबाग पुल का निर्माण कार्य जुलाई माह में पूरा हो जायेगा। अगस्त में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट पुल का उद्घाटन करेंगे। यह बात विधायक ने रानीबाग में निर्माणाधीन पुल के निरीक्षण के दौरान कही।

यह भी पढ़ें 👉  घोड़ाखाल में गुलदार ने मार डाली गाय, पिंजरा लगाने की मांग

विधायक कैड़ा ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जुलाई में हर हाल में पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए। पुल तैयार नहीं होने की वजह से भीमताल रोड में ट्रैफिक जाम हो रहा है। यह पुल भीमताल तथा कुमाऊं की लाइफलाइन है, जिसे प्रदेश सरकार व केंद्र के सहयोग से बनाया जा रहा है। 7 करोड़ 17 लाख 59 हजार रुपये की लागत से इसका निर्माण हो रहा है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page