नगर के स्नोव्यू मार्ग में कार पलटने से 2 लोग मामूली रुप से घायल हो गए l जानकारी के मुताबिक स्नोव्यू निवासी हेमचंद्र कांडपाल अपनी पत्नी के साथ कार संख्या यूके 04 एच 2525 से ऑफिस को जा रहे थे कि तभी तीव्र ढलान में उनका वाहन अचानक से पलट गया l वाहन के पलटने से दोनों को मामूली चोट आई है l पूर्व में भी इस स्थान पर कई वाहन पलट चुके हैं तीन ढलान होने के कारण इस मार्ग में आए दिन वाहन पलटते रहते हैंम वही भीमताल रोड़ स्थित मेहरागांव के पास एक कार रात में खाई में जा गिरी। घायल को अस्पताल भेजा गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

