ब्रेकिंग न्यूज::भवाली में खाई में गिरी कार, नैनीताल में सड़क में पलटी

ख़बर शेयर करें

नगर के स्नोव्यू मार्ग में कार पलटने से 2 लोग मामूली रुप से घायल हो गए l जानकारी के मुताबिक स्नोव्यू निवासी हेमचंद्र कांडपाल अपनी पत्नी के साथ कार संख्या यूके 04 एच 2525 से ऑफिस को जा रहे थे कि तभी तीव्र ढलान में उनका वाहन अचानक से पलट गया l वाहन के पलटने से दोनों को मामूली चोट आई है l पूर्व में भी इस स्थान पर कई वाहन पलट चुके हैं तीन ढलान होने के कारण इस मार्ग में आए दिन वाहन पलटते रहते हैंम वही भीमताल रोड़ स्थित मेहरागांव के पास एक कार रात में खाई में जा गिरी। घायल को अस्पताल भेजा गया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page