गरमपानी। गरमपानी खैरना बाजार के पीछे बहने वाली उत्तर वाहिनी शिप्रा नदी में खुले आम कुछ मीट व्यपारियों द्वारा नदी के बीचों बीच मीट काटा जा रहा है। जिससे पूरी शिप्रा नदी दूषित हो रही है, वही स्थानीय लोगों द्वारा इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, पिछले लंबे समय से खैरना बाजार के पीछे शिप्रा नदी में कुछ मीट व्यपारियों द्वारा व्यापार के लिए नदी के बीचों बीच मांस काट कर नदी के बीचों बीच धोया जा रहा है। जिससे नदी पूरी तरह प्रदुषित हो रही है, वही शिप्रा नदी से पूरे रामनगर तक कई पेय जल योजनाएं बनी हुवी है, वही नदी के दूषित होने के चलते कई बीमारियों के होने का खतरा बना हुआ है, स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशास से इस पर रोक लगाने की मांग की है, स्थानीय ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी, नीरज जलाल, हरीश बधानी, मनोज ने कहा कि अगर जल्द कार्यवाही नही होती है तो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा। चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने तत्काल कार्रवाई कर चालानी कार्रवाई की। साथ ही आगे से नदी में मांस धोने की जानकारी मिलने पर उचित कार्रवाई करने की बात कही।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें