ब्रेकिंग::युवा ड्रग्स के साथ पकड़े गए तो जेल नही नशा मुक्ति केंद्र भेजे जाएंगे

ख़बर शेयर करें

प्रदेश सरकार जल्द ड्रग्स रखने के जुर्म में एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार युवाओं को जेल के बजाय अब नशा मुक्ति केंद्र में रहने का विकल्प मिलेगा। इसी जुर्म के चलते जेल में बंद महिलाओं को भी मुख्य जेल से बाहर सब जेल में रखा जाएगा। प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों के सहयोग से एंट्री ड्रग्स पॉलिसी पर काम कर रही है। गृह विभाग को इसका नोडल बनाया गया है। गृह विभाग ने स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर पॉलिसी का स्वरूप तय कर लिया है। जिसे जल्द कैबिनेट में रखा जा सकता है। इसी क्रम में अब निजी प्रयोग के लिए ड्रग्स रखने पर गिरफ्तार युवाओं को जेल भेजे जाने के बजाय, उतनी अवधि नशा मुक्ति केंद्र में रहने का विकल्प मिलेगा। शपथ पत्र भर के ऐसे युवा, नशा मुक्ति केंद्र में खुद को सुधार सकते हैं। हालांकि तस्करों के मामले में यह छूट लागू नहीं होगी। इसी तरह एनडीपीएस के जुर्म में गिरफ्तार महिलाओं को भी जेल से बाहर सब जेल में रखा जाएगा। इसके लिए विभाग दोनों मंडलों में एक- एक सरकारी भवन को सब जेल के रूप में चिन्हित करने जा रहा है। वर्तमान में 26 महिलाएं इस जुर्म में प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद हैं। अपर सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल के मुताबिक भारत सरकार ने पहले ही कानूनों में इस तरह के प्रावधान किए हुए, सरकार का मकसद महिलाओं और युवाओं को अपराधियों से दूर रखने का है। इसलिए राज्य में भी यह व्यवस्था लागू की जा रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page