भवाली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है। अब ग्राम प्रधान, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों पर हार जीत का हिसाब किताब भी लगने लगा है। ऐसे में जिपं अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का सपना देख रहे नेताओं ने संभावित जीत की ओर बढ़ रहे प्रत्याशियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। जबकि अभी जीत होगी या नहीं यह तक पक्का नहीं है। पंचायती चुनाव के नतीजे 31 जुलाई को घोषित होने हैं। इसके बाद ही जीतकर आए जिपं सदस्यों में एक अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठेगा। इसके लिए उसे बहुमत के लिए सदस्यों का समर्थन होना जरूरी होगा। ब्लॉक प्रमुख बनने के लिए बीडीसी सदस्य को भी बहुमत की दरकार होगी। ऐसे में पहले से ही जिपं अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख बनने का सपना संजोए बैठे नेताओं ने अपने साथ अन्य सीटों का भी गणित लगाना शुरू कर दिया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि किस सीट से कौन सा प्रत्याशी भारी पड़ सकता है। भविष्य में उनके लिए कुर्सी की राह आसान हो इसके लिए अभी से नेताओं ने संपर्क साधने शुरू कर दिए हैं। यहां तक चुनाव नतीजे आने से पहले ही जोड़तोड़ और दलबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है। यह स्थिति तब है जबकि अब तक यह तक साफ नहीं है कि वह स्वयं अपनी सीट से जीत रहे हैं या नहीं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें