ब्रेकिंग::दिल्ली में निर्माणाधीन चार मंजिली इमारत गिरी, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें

दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत गिर गई है । मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंच गई है । यह जानकारी दमकल विभाग ने दी । घटना में चार मजदूर घायल हो गए हैं । सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । माना जा रहा है कि इमारत के अंदर पांच मजदूर फंसे हो सकते हैं । खोज अभियान जारी है। जानकारी के अनुसार , इमारत में काम चल रहा था कि अचानक हादसा हो गया । पुलिस को इमारत गिरने की सूचना सुबह 8.50 पर मिली थी । जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची । कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है । आजाद मार्केट के शीश महल में निर्माण का काम चल रहा था । मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौजूद हैं । राहत और बचाव का कार्य जारी है । अंदर 6 से 7 लोग फंसे हैं आदाज मार्के के शीश महल इलाके में हाउस नंबर 754 गिर गया है । दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया । बचाव अभियान जारी है । रिपोर्ट के अनुसार लगभग कुछ लोग अंदर फंसे हुए हैं । दमकल विभाग के एडीओ रविंदर ने बताया कि आजाद मार्केट में एक इमारत गिर गई । घायल मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया । मलबे में अभी भी 6 से 7 लोग फंसे हुए हैं ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page