भवाली। कांग्रेस जिला कमेटी ने शहर और ब्लॉक प्रभारियों की सूची जारी की है। जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने बताया कि हल्द्वानी शहर की जिम्मेदारी राजेंद्र खनवाल को दी है। नैनीताल में अखिल भंडारी, भवाली में उमेश कबडवाल, रामगढ़ में देवेंद्र चनौतिया, धारी में भुवन दर्मवाल, रामनगर शहर में हाजी सुहेल सिद्दीकी, कोटाबाग-कालाढूंगी में नंदन दुर्गापाल, बेतालघाट में भुवन तिवारी, गरमपानी में भुवन, मालधन-रामनगर ब्लॉक में तारा नेगी, लालकुआं, बिंदुखत्ता में संजय किरौला, हल्दूचौड़ में दीप पाठक, गौलापार में हेमंत पाठक, ओखलकांडा में केदार पलड़िया, भीमताल में महेश कांडपाल, खुर्पाताल में मयंक भट्ट को जिम्मेदारी दी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें