निकाय, पंचायत चुनाव एक साथ हो सकते हैं

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में निकाय और पंचायत चुनाव साथ साथ हो सकते हैं। सरकार इस पहलू पर भी गंभीरता से विचार कर रही है। राज्य में निकायों का कार्यकाल पिछले साल दिसंबर 2023 में समाप्त हो चुका है। जबकि पंचायतों का कार्यकाल नवंबर 2024 में पूरा होगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुछ अलग::एजाज के इंस्टाग्राम पर 56 लाख और फेसबुक पर 41 लाख फॉलोअर, वोट मिले 154

शुक्रवार को दून में एससीईआरटी सभागार में मीडिया कर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इसके संकेत दिए। कुछ समय पहले भाजपा संगठन इसकी पैरवी कर चुका है। मीडिया कर्मियों के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों संस्थाओं के चुनाव एक साथ कराने पर विभिन्न स्तर पर विचार विमर्श जारी है। राज्यहित में जो भी उचित होगा, वहीं निर्णय किया जाएगा। मालूम हो कि विधानसभा, लोकसभा, फिर निकाय और पंचायतों के चुनाव की वजह से राज्य का काफी समय चुनाव आचार संहिता के दायरे में रहता है। इससे विकास कार्य सीधा सीधा प्रभावित होते हैं। यदि निकाय, पंचायत के चुनाव के साथ होते हैं तो एक बार की आचार संहिता में चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page