- सहायक अभियंता ने निरीक्षण कर लोगो से पानी सड़क में नही डालने की करी अपील
भवाली। निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग नैनीताल ने नगर की रामगढ़ रोड़ को गड्डा मुक्त कर दिया है। मंगलवार को सहायक अभियंता ने पी सी पन्त ने सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सड़क को गड्डा मुक्त कर दिया गया है। कहा लोग घरों का पानी सड़क में छोड़ते हैं, जिससे सड़क खराब होती है। सड़क में गाड़ी धोना, घर का पानी सड़क में डालने, पाइपलाइन के लीकेज होने से सड़क खराब हो जाती है। कहा वर्तमान में गड्ढे भरकर डामर कर दिया गया है। उन्होंने लोगो से अपील की है कि घरों का पानी सड़क में ना बहने दे, जिससे सड़क सुरक्षित रहे। अगर पानी सड़क में चलेगा तो फिर सड़क के पेच उखड़ जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी विभाग की नही होगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें