भीमताल। ब्लॉक कार्यालय में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां जन समस्याओं को सुनकर ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। अन्य समस्याओं को अधिकारियों से गम्भीरता पूर्वक त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गए। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दुर्गा दत्त पलड़िया ने खैरोलापाण्डे में झूलते हुए विद्युत तारों को ठीक करवाने एवं विद्युत पोल लगवाने की मांग की । उल ब्लॉक प्रमुख ने गम्भीरता से लेते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को झूलते हुए तारों को ठीक करने एवं विद्युत पोल लगाने के निर्देश दिये। खण्ड विकास अधिकारी जगदीश पन्त द्वारा कर्मचारियों को उनके अच्छे कार्य पर प्रशस्ति पत्र ब्लॉक प्रमुख द्वारा वितरित कराये गये। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों से प्रेरणा लेकर अन्य कर्मचारी भी अच्छा कार्य करें। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पानी , विद्युत , सहकारिता विभाग , पशुपालन , कृषि , मनरेगा के मुद्दे प्रमुखता से छाये रहे।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी जगदीश पंत , मनीषा जीना , कम्प्यूटर सहायक , ए ० डी ० ओ ० सहकारिता कमला मासीवाल , प्रदीप कुमार पंत , ग्राम विकास अधिकारी , पंकज बिष्ट , धर्मेन्द्र शर्मा , नवीन क्वीरा , दुर्गा दत्त पलड़िया , राजेन्द्र कोटलिया , कुन्दन सिंह जीना , इन्दर मेहता , शिवदत्त पलड़िया , प्रेम मेहरा , कृष्ण पलड़िया , हरीश पलड़िया , ईश्वरी दत्त पलड़िया , टीका सिंह , मंजू पलड़िया , दीवान सम्मल आदि उपस्थित रहे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें