लालकुआं में दुग्ध संघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा ग्राम प्रधानों, ग्रामीणों ने निकाला मसाल जुलूस

ख़बर शेयर करें

नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेताओं, ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लालकुआं नगर में मसाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ भरत नेगी एवं हल्दुचौड़ के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रोहित दुम्का के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने लालकुआं हॉट बाजार प्रांगण से देर शाम मशाल जुलूस निकाला जो कि संपूर्ण नगर में घूमता हुआ कोतवाली परिसर में संपन्न हो गया, कोतवाली के सामने क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए दोनों भाजपा नेताओं ने नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश बोरा को तत्काल गिरफ्तार करने की जोरदार मांग उठाई। ग्रामीणों का कहना था कि मुकेश बोरा द्वारा महिला उत्पीड़न की घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है, जिसके लिए उन्हें सजा मिलनी आवश्यक है। उन्होंने कोतवाली पुलिस से तत्काल घटना के आरोपी मुकेश बोरा को गिरफ्तार कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  शराब की ओवररेटिंग पर कार्रवाई, दिए निर्देश

दुष्कर्म पीड़िता के पुलिस ने कराये मजिस्ट्रेटी बयान

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला के कोतवाली पुलिस ने मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराये। साथ ही महिला द्वारा बताए गए विभिन्न स्थानों में जाकर सुबूत भी एकत्र किए।
उक्त जानकारी देते हुए कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीएस फर्त्याल ने बताया कि दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीड़िता के आज मजिस्ट्रेटिव बयान दर्ज कराए गए, साथ ही पीड़िता द्वारा बताए गए स्थान में सुबूत एकत्र किए गए। उन्होंने कहा कि पर्याप्त सुबूत एकत्र करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page