भवाली। नगर में भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने मंडल प्रभारी बहादुर सिंह नगदली के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस, 11 को ज्योतिराय फुले, व 14 अम्बेडकर जयंती दिवस मनाने को लेकर चर्चा की गयी। उन्होंने सभी को सभी कार्यक्रमो की तैयारियों में जुटने को कहा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष पंकज अद्वेती, पवन भाकुनी, मुकेश पलड़िया,प्रकाश आर्या, नीमा बिष्ट, दिनेश सुयाल, लवेंद्र क्वीरा, जुगल मठपाल, हिमांशु बिष्ट,हिमांशु रावतज़ भगवती सुयाल, कंचन साह आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें