-पुलिस राहगीरों ने रेस्क्यू कर खाई से निकाला व्यक्ति
सड़क हादसे कम होने के नाम नही ले रहे हैं, यहां बुधवार शाम नगर के अल्मोड़ा भवाली हाइवे में देर शाम एक बाइक सवार खाई में जा गिरा। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर टीम के साथ पहुँचे एसआई नरेंद्र सिंह रावत ने टीम व लोगो के साथ मिलकर बाइक सवार व्यक्ति को रेस्क्यू कर खाई से निकला। जिसके बाद सीएचसी ले गए। जहाँ डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस जानकारी के मुताबिक नगर के अल्मोड़ा हाइवे में देर शाम एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। पुलिस ने व्यक्ति की शिनाख्त हरीश चंद्र सिंह नेगी पुत्र भुवन चन्द्र नेगी। निवासी नंद निवास माल रोड़ रानीखेत की। पुलिस ने परिवार को दुर्घटना की सूचना दी। परिवार ने पुलिस को फोन कर बताया कि हरीश हल्द्वानी अपने काम से गए थे। डॉ दिनेश चन्दोला ने बताया कि व्यक्ति की अस्पताल पहुचने से पहले ही मौत हो गई थी। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। गुरुवार को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा जाएगा। रेस्क्यू टीम में ओम प्रकाश नायक, चन्दन मेहरा, राकेश कुमार, सुनील शर्मा, डॉली कुमार रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

