भवाली। शनिवार को अल्मोड़ा भवाली हाइवे में निगलाट के पास भवाली से अल्मोड़ा की तरफ जा रहा बाइक सवार खाई में गिर गया। जिससे उसके कमर में चोट लग गई। आस पास से गुजर रहे लोगो ने बाइक सवार को खाई से निकालकर सीएचसी भवाली भेजा। भवाली अल्मोड़ा हाइवे में निगलाट तमेला के पास बाइक खाई में गिर गई। बाइक चला रहा पुनीत कुमार पुत्र केशर लाल टम्टा निवासी नर सिंह बाड़ी अल्मोड़ा घायल हो गया। लोगो ने 108 को कॉल कर सीएचसी भवाली भेजा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश कुमार ने बताया कि घायल एम्बुलेंस से नही उतरा वह हल्द्वानी पहुँचाने के लिए कहने लगा, जिससे एम्बुलेंस उसे हल्द्वानी ले गई।
एसएसआइ आसिफ खान ने बताया कि युवक भवाली से अल्मोड़ा की तरफ जा रहा था। कहा तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

