फिर सड़क हादसा बस के नीचे घुसी बाइक

ख़बर शेयर करें

कालाढूंगी। मोटेश्वर महादेव मंदिर नयागांव से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार तीन लोग बस की चपेट में आ गए। घायलों को राहगीरों की मदद से कालाढूंगी सीएचसी लाया गया। हालत गंभीर होने पर तीनों को एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया। तीनों घायल आपस में भाई बहन हैं। तीनों की उम्र 18 वर्ष है। मंगलवार को संदीप सिंह निवासी रम्पुरा हरसान(बाजपुर) के परिवार का सयुक्त रूप से मोटेश्ववर महादेव मंदिर नयागांव में भंडारा था। दोपहर 1बजे के करीब संदीप का भांजा उदय सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी भट्टपुरी बरहैनी, भतीजी राधिका पुत्री सुरेश निवासी रम्पुरा हरसान व निहारिका पुत्री स्व.धरम सिंह निवासी भुडी गांव बन्नाखेडा बाइक में सवार होकर वापस लौट रहे थे। तभी रामनगर कालाढूंगी हाईवे में कमोला बैंक आफ बडौदा के पास ओवर टेक के चक्कर में बाइक सामने से आ रही यात्री बस के नीचे घुस गई। हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गये। घायलों को राहगीरों ने बस के नीचे से निकाल कर अपने निजी वाहन से कालाढूंगी सीएचसी पहुंचाया। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद एसटीएच रेफर कर दिया। उदय सिंह व निहारिका की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बस के नीचे फंसी बाइक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सूचना पर परिजन सीएचसी पहुंच गये।

फोटो=== बस के नीचे घुसी बाइक और घायलों का अस्पताल में इलाज करते डॉक्टर।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page