निकाय चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट,सभासद पद पर आरक्षण तय करने की जिम्मेदारी जिलों में जिलाधिकारियों को दी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के 102 निकायों में चुनाव के लिए ओबीसी आरक्षण लागू करने को लेकर शासन ने शहरी विकास निदेशालय को पत्र जारी कर शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। जिलों को 22 दिसंबर तक आरक्षण संबंधी सूचना देनी है। शुक्रवार को निदेशालय में आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में जिलों को कार्यक्रम भेजा गया है।

गुरुवार को नियमावली को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के बाद शुक्रवार को आरक्षण तय किए जाने को लेकर देर शाम तक मंथन चलता रहा। शहरी विकास निदेशालय की ओर से नगर निगमों और पालिका अध्यक्षों के पदों पर आरक्षण तय किया जाना है। जबकि पार्षदों और सभासद पद पर आरक्षण तय करने की जिम्मेदारी जिलों में जिलाधिकारियों को दी गई है। अपर निदेशक शहरी विकास ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि निदेशालय के स्तर से आरक्षण के प्रस्ताव पर काम किया जा रहा है। उम्मीद है शनिवार तक प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा। आगे की कार्रवाई शासन स्तर पर ही की जानी है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल ने उल्लास और गर्व के साथ मनाया अपना 15वां स्थापना दिवस

20 दिसंबर के बाद जारी हो सकती है अंतिम अधिसूचना

दावे और आपत्तियों पर एक सप्ताह बाद यानि 20 से 22 दिसंबर के बीच अंतिम अधिसूचना जारी की जा सकती है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग को सूचना भेजी जाएगी। इसके बाद आयोग की ओर से चुनाव का कार्यक्रम जारी किया जारी किया जाएगा। सरकार ने हाईकोर्ट में 25 दिसंबर तक चुनाव की अधिसूचना जारी किए जाने का हलफनामा दाखिल किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि 25 दिसंबर तक चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। ऐसे में चुनाव जनवरी के मध्य या आखिर में हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में समाजसेवियों ने बांटा सामान

आपत्तियों के लिए मिलेगा एक सप्ताह का समय

निकायों में मेयर, अध्यक्ष, पार्षद एवं सभासद पदों शनिवार को यदि शासन से आरक्षण को लेकर अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी जाती है तो इसके बाद इन पर दावे और आपत्तियां मांगी जाएंगी। इसके लिए शासन की ओर से पांच दिन से लेकर एक सप्ताह तक का समय दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी ने किए नीब करौरी बाबा के दर्शन

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page